नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस,नशा मुक्त भारत अभियान

सोलन : मुरारी लाल मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग सोलन में 26 जून को नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाएगा।हर साल 26 जून का दिन दुनियाभर में नशा निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस उपलक्ष्य पर कॉलेज में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन नशा मुक्त भारत अभियान के तहत 1 जून 2025 से 26 जून 2025 के बीच किया जा रहा है नशे की लत बहुत ही बुरी होती है जिससे निकलना बहुत मुश्किल होता है। आज युवा वर्ग इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है। नशा कोई भी हो वो सेहत और मेंटल हेल्थ पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है।

इस मौके पर प्रथम सप्ताह में ड्रग फ्री स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया इसमें विद्यार्थियों ने कबड्डी, खो खो दौड़ जैसे खेलों में भाग लिया था दूसरे सप्ताह में कालेज के विद्यार्थियों ने ग्रामीण क्षेत्र में रैली के माध्यम से लोगों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के भयानक परिणाम के बारे में बताया तथा इससे निपटने के तरीकों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया। तीसरे सप्ताह में सेमिनार तथा पोस्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक किया गया इसका उद्देश्य समाज पर नशीली दवाओं के दुरुपयोग के नकारात्मक परिणामों के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना है।

Share the news