नशे के खिलाफ अभियान में बद्दी पुलिस को बड़ी सफलता,1.45 ग्राम हेरोइन बरामद

सोलन: जिला सोलन पुलिस ने बद्दी क्षेत्र में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस थाना बरोटीवाला की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिसमें पुलिस ने हरिपुर रोड पर गांव कोटला के पास मोटर साइकिल सवार दो युवकों को पकड़कर उनके पास से 1.45 ग्राम हेरोइन बरामद की है, साथ ही पुलिस ने दोनों के खिलाफ (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

Share the news