नालागढ़ : आवस्थी कॉलेज ऑफ लॉ, नालागढ़ के विधि विद्यार्थियों का हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय शिमला में शैक्षणिक भ्रमण

नालागढ़
7 नवम्बर 2025

आवस्थी कॉलेज ऑफ लॉ, नालागढ़ के 40 विधि विद्यार्थियों एवं 6 प्राध्यापकों का एक दल आज हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय, शिमला के शैक्षणिक भ्रमण पर गया। यह भ्रमण उच्च न्यायालय के माननीय रजिस्ट्रार जनरल द्वारा प्रदत्त अनुमति के अंतर्गत आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भूपेन्दर कुमार जौधता स्वयं विद्यार्थियों के साथ रहे। प्राध्यापक अजय कुमार, रोली सिंह, सविता चौधरी, श्रेया वर्मा एवं किरण सोनी भी इस शैक्षणिक दल में सम्मिलित रहे।

विद्यार्थियों ने न्यायालय की कार्यवाही का प्रत्यक्ष अवलोकन किया तथा न्यायिक प्रक्रिया, वाद प्रस्तुतीकरण और न्यायालयीन शिष्टाचार की जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान दल ने वरिष्ठ अधिवक्ताओं, माननीय न्यायाधीशों तथा बार काउंसिल ऑफ हिमाचल प्रदेश के सदस्यों से भी संवाद स्थापित किया। इस बातचीत ने विद्यार्थियों के विधिक दृष्टिकोण को और समृद्ध किया।

प्राचार्य डॉ. भूपेन्दर कुमार जौधता ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों में कानून के व्यावहारिक पहलुओं की गहन समझ विकसित करते हैं और उन्हें न्यायिक व्यवस्था के वास्तविक स्वरूप से परिचित कराते हैं। उन्होंने उच्च न्यायालय प्रशासन एवं बार काउंसिल के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने विद्यार्थियों को इतना प्रेरणादायक अवसर प्रदान किया।

यह भी उल्लेखनीय है कि इस भ्रमण का सम्पूर्ण व्यय विद्यार्थियों एवं प्राध्यापकों द्वारा स्वयं वहन किया गया।

— डॉ. भूपेन्दर कुमार जौधता
प्राचार्य, आवस्थी कॉलेज ऑफ लॉ, नालागढ़

Share the news