
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो
28 मार्च 2024
नालागढ़ के आज़ाद एमएलए केएल ठाकुर कुछ दिनों पहले इस्तीफ़ा देकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये थे हालाँकि विधानसभा अध्यक्ष द्वारा तीनों आज़ाद विधायकों का इस्तीफ़ा मंज़ूर नहीं किया है इसलिए नालागढ़ में लोकसभा के साथ विधानसभा के चुनाव होने की संभावना कम नज़र आ रही है केएल ठाकुर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार अपने गृह क्षेत्र आये जहां खेड़ा से उनके समर्थकों ने उनका व पूर्व मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर का भव्य स्वागत किया उसके उपरांत पेंज़हरा में समर्थकों द्वारा आयोजित एक विशाल जनसभा में शामिल हुए जहां समर्थकों ने उनका व पूर्व मुख्य मंत्री का फूल मलाए पहनाकर स्वागत किया
केएल ठाकुर ने जनसभा को समबोधित करते हुए अपने समर्थकों का धन्यवाद किया और कहा की जनता ने उनको काफ़ी बड़ा मैंडेट देकर विधानसभा में भेजा था लेकिन कांग्रेस सरकार द्वारा उनके क्षेत्र से भेदभाव किया जा रहा था उनके द्वारा जो भी काम बताये जा रहे थे व नहीं किए जा रहे थे उन्होंने कहा कि सबको मालूम है कि बीजेपी के ही समर्थकों ने उनका साथ दिया था व उनकी विचार धारा शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी के साथ थी और वह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का शुरू से ही समर्थन करते थे इसलिए जनता के विकास कार्यों को करवाने के लिए इस्तीफ़ा देकर भारतीय जनता पार्टीजॉइन करी है और इस बार फिर से नालागढ़ क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार को भारी बहुमत से नालागढ़ से लीड दिलवा कर नरेंद्र मोदी के हाथ मज़बूत करेंगे और एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश के प्रधान मंत्री बनेंगे
वही पूर्व मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि केएल ठाकुर हमारे पुराने सहयोगी है किसी कारण वश केएल ठाकुर को आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन लड़ना पड़ा परंतु केएल ठाकुर आज़ाद जीतने के बाद भी कांग्रेस में शामिल नहीं हुए क्योंकि इनकी विचार धारा बीजेपी की ही है और बीजेपी में शामिल होने से भारतीय जनता पार्टी और मज़बूत होगी उन्होंने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने ही विधायकों को सम्भाल नहीं पा रही है उनके 6 विधायक कांग्रेस छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए इसमे हमारा क्या क़सूर है उनकी प्रदेश अध्यक्ष ने साफ़ तौर पर कहा कि कांग्रेस का कार्यकरता खुश नहीं है और इस हालात में वह चुनाव नहीं लड़ सकता जयराम ठाकुर ने साफ़ शब्दों में कहा कि कांग्रेस की सरकार अब गिर चुकी है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि केंद्र व प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी इसलिए आप सब मिल जुल कर यहाँ से लोकसभा के उम्मीदवार सुरेश कश्यप को भारी मात्रा में लीड देकर नरेंद्र मोदी का हाथ मज़बूत करे
आपको बता दें कि केएल ठाकुर की जनसभा में नालागढ़ बीजेपी मण्डल व पूर्व विधायक लखविन्द्र राणा ने दूरी बनाए रखी पिछले दिन प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिन्दल के समक्ष पूर्व विधायक लखविन्द्र राणा व बीजेपी मण्डल ने केएल ठाकुर को बीजेपी में शामिल किए जाने का विरोध किया था पूर्व विधायक लखविन्द्र राणा ने प्रदेश अध्यक्ष को साफ़ तौर पर कहा था कि केएल ठाकुर ने आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर इलेक्शन लड़ने के समेय जयराम ठाकुर व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नाड्डा को काफ़ी भरा बुरा बोला था फिर भी ऐसे व्यक्ति को बीजेपी में क्यों शामिल किया गया लखविन्द्र राणा व बीजेपी मण्डल द्वारा केएल ठाकुर की जनसभा से दूरी बनाये जाने पर नालागढ़ में भारतीय जनता पार्टी में दो गुट बनते साफ़ नजर आ रहे है और जिसका फ़ायदा लोकसभा व विधानसभा के चुनावों में सीधे तौर कांग्रेस पार्टी को मिलता नजर आ रहा है अब देखा यह है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व कैसे डैमेज कंट्रोल करेंगे क्योंकि पूर्व विधायक लखविन्द्र सिंह राणा के साथ भारी मात्रा में लोगो का जनसमर्थन है जिसे नज़र अन्दाज़ नहीं किया जा सकता
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो





