#नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर पर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुक़द्दमा दर्ज, कार्यवाही शुरु

#खबर अभी अभी बद्दी ब्यूरो*

3 जून 2024

नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में घिर गए है। पुलिस ने इस संदर्भ में विधायक के ख़िलाफ़ आचार संहिता के उल्लंघन पर विभिन्न धाराओं के तहत मुक़द्दमा दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक़ मामला नालागढ़ स्वारघाट मार्ग पर महादेव खड्ड पर हाल ही में मुरम्मत के बाद वाहनो की आवाजाही के लिए खोले गये पुल का है।

आरोप है की इस पुल का विधायक ने रिबन काट कर उद्घाटन किया और बाक़ायदा इसका वीडियो भी विधायक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर कर दिया। विधायक ने न तो चुनाव आयोग से इसकी अनुमति ली और न ही स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया। बताते चलें कि महादेव खड्ड पर बने पुल को विगत 21 अप्रैल को एक पिल्लर में दरारें आने के बाद यातायात के लिए बंद कर दिया गया था।

Share the news