
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
8 अप्रैल 2023
नालागढ़ के सल्लेवाल से मोबाइल छीन कर भाग रहे चोर को पुलिस ने चौकी वाल में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की बिना नंबर की बाइक भी कब्जे में ले ली है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया गया है।
नालागढ के थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने न्यू नालागढ में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान उन्हें फोन पर सूचना मिली कि सल्लेवाल से फोन छीन कर एक बाइक सवार नालागढ़ की ओर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकीवाला में नाका लगा दिया। अभी पुलिस नाका लगा ही रही थी कि चोर पुलिस को देख कर वापस भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसका पीछा किया। चोर ने पुलिस को देख कर मोबाइल फेंक दिया। इस पर जिस व्यक्ति का मोबाइल चोरी हुआ था वह भी मौके पर आ गया। पकड़ा गया चोर पंजाब के आनंदपुर जिले के गंगुवाल गांव का रहने वाला अमनप्रीत है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मोबाइल स्नैचर को मौके पर ही दबोच लिया। यह एक बहुत बड़ा गिरोह है जो नालागढ़ के साथ साथ पंजाब में लूटपाट को अंजाम देता है।थाना प्रभारी ने बताया कि न्यू नालागढ़ में बिना नंबर की दो बाइक को उन्होंने कब्जे में ले लिया है। वहीं 55 बाइक को यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर चालान किए गए।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





