# नालागढ़ नगर परिषद के पार्षदों द्वारा सरकार को हाउस टैक्स न लगाने के लिए भेजा गया प्रस्ताव ख़ारिज |

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

1 अप्रैल 2023

अगले सप्ताह तक मिल जाएगा, उपायुक्त ने SDM को चुनाव कराने के लिए बैठक बुलाने  के निर्देश दिए | Nalagarh Nagar Parishad new president election, Deputy  Commissioner instructs SDM call ...

 

# लेट हाउस टैक्स जमा करवाने वालों को 10 प्रतिशत लगेगी पेनल्टी |

नालागढ़ नगर परिषद के पार्षदों द्वारा कुछ दिन पहले एक प्रस्ताव सरकार को भेजा था की नालागढ़ नगर परिषद में जनता का रोष देखते हुए हाउस टैक्स न लगाया जाए, परंतु पार्षदों द्वारा भेजा हुआ प्रस्ताव रद्द कर दिया गया है। बता दें कि नालागढ़ नगर परिषद में  तक़रीबन 11 लाख का हाउस टैक्स लोगों द्वारा जमा करवा दिया गया है। वहीं, हाउस टैक्स जमा करने की आख़िरी तारीक 31 मार्च तक थी, जिसके बाद अब जो भी लोग हाउस टैक्स जमा करवाएंगे उन्हें 10 परसेंट की पेनल्टी लगेगी।

परिषद में टैक्स जमा करवाने आए जनता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि आज नहीं तो कल इस हाउस टैक्स का भुगतान करना ही होगा। वहीं, आखरी तिथि पर उनके द्वारा हाउस टैक्स जमा करवाया गया है, जिसमें से उन्हें 10% की छूट भी मिली है। वहीं जनता का कहना है कि नगर परिषद हाउस टैक्स तो लगा रही है, लेकिन उस हिसाब का काम नालागढ़ क्षेत्र में नहीं कर पा रही है।

वहीं, नगर परिषद के अधिकारी अमृत लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 लाख के करीब हाउस टैक्स जमा हो चुका है, जिसमें 3500 व्यवसायिक और आवासीय भवन है, जिसमें से 832 भवनों के मालिकों ने अपना हाउस टैक्स जमा करवा दिया है। अभी केवल 30% लोगों ने ही टैक्स का भुगतान किया है। उनका कहना है कि लोगों का रुझान अच्छा प्राप्त हो रहा है। वहीं, जिन्होने अभी तक अपना हाउस टैक्स का भुगतान नहीं किया है उनपर 10% का पेनल्टी के साथ हाउस टैक्स का भुगतान करना होगा।

ख़बर अभी अभी ब्यूरो सोलन

Share the news