
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
24 फरवरी 2023

हिमाचल के नालागढ़-भरतगढ़ मार्ग पर दभोटा के समीप टेंपो व मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है। हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुखविंदर सिंह से हुई। पुलिस ने टेंपो चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार देर रात टेंपो दभोटा से नालागढ़ की ओर आ रहा था जिसमें क़रीब 15 लोग सवार थे जब दभोटा से थोड़ा आगे पहुंचा तो सामने से आ रहे मोटरसाइकिल को ज़ोरदार टक्कर मारकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई जबकि टेंपो में सवार 6 लोग गंभीर चोट आने के चलते PGI रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि मिनी ट्रक में सवार लोग पंचकूला हरियाणा के रहने वाले थे और एक शादी समारोह से वापस आ रहे थे। BMO डॉ. मुक्त रस्तोगी ने कहा कि 6 घायलों को पीजीआई रेफर कर दिया है, जबकि बाकी की हालत ठीक है। बाकी लोगों को प्राथमिक इलाज देकर घर भेज दिया है।
उधर, DSP मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मिनी ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन





