नालागढ़ में अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

#खबर अभी अभी नालागढ़ ब्यूरो*

2 नवम्बर 2024

हाल ही में, वन विभाग की एक टीम ने डीएफओ नालागढ़ के नेतृत्व में लखनपुर में छापेमारी की। इस कार्रवाई में एक जेसीबी और दो ट्रैक्टरों को सीज किया गया। डीएफओ नालागढ़ ने बताया कि दिवाली की रात उनकी टीम ने लखनपुर में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की। स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत के बाद यह कदम उठाया गया।

कार्रवाई के दौरान एक जेसीबी और दो ट्रैक्टरों को कब्जे में लिया गया। डीएफओ ने कहा कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए विभाग गंभीर है और आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे। ग्रामीणों ने कार्रवाई का स्वागत किया और इस मामले में सख्त कदम उठाने की उम्मीद जताई।

Share the news