
खबर अभी अभी बद्दी ब्यूरो
6 अक्टूबर 2024
शिमला मंडी हमीरपुर के बाद नालागढ़ में हिन्दू समुदाय के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया नालागढ़ के पूर्व विधायक के एल ठाकुर भी पहुंचे प्रदर्शन में ।और विधायक के खिलाफ पर लगे विशेष की पक्ष लेने और पुलिस पर दवाब देकर आरोपियों को छुड़ाने का आरोप आपको बता दे की पिछले दो तीन दिनों से किसी विशेष सामुदायिक के युवकों ने एक युवक को धमकी दी थी
जिस कारण मामले ने जायदा तूल पकड़ लिया और युवकों ने पुलिस के खिलाफ शिकायत दी थी जिसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था जिसको लेकर दोनो पक्षों को पुलिस थाना नालागढ़ बुलाया था शिकायत कर्ता ने आरोपियों पर आरोप लगाया की पुलीस के आला अधिकारियों के सामने उन्हें जान से मारने की धमकी दी जिसको लेकर मामला गरमा गया जिसको लेकर आज प्रदर्शन किया गया ।और करीब पांच घटें तक प्रदर्शनकारी एस पी बददी के द्वारा एक सप्ताह के अंदर निष्पक्ष करवाई की माग की, लेकिन हिंदू समुदायों के लड़कों ने बोला हमें जिन्होंने अपराध किया वह पुलिस थानेम बैठकर खाना और चाय पीते रहे और हमें बार-बार पुलिस और एसपी की तरफ से बोला गया की कानून को अपने हाथ मैं मत लो जैसे की हम अपराधी थे





