
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
25 फरवरी 2023
नालागढ़ में दो युवकों से 3.08 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद करने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर रडियाली बाईपास रोड के पास खडे एक ट्रक नम्बर HP12D-3868 से तालाशी के दौरान कुल 3.08 ग्राम चिट्टा ब्रामद किया गया।
वही मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि रादायली बाइपास के समीप खड़े एक ट्रक के बारे पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद तुरंत त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और खड़े ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ के बाद ट्रक की तलाशी ली गई जिसके बाद पुलिस को ट्रक में से तलाशी के दौरान 3.08 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ।
वहीं दोनों आरोपियों पर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों की पहचान विक्रमजीत सिंह निवासी न्यू नालागढ़ और मनप्रीत सिंह निवासी गांव दत्तोवाल के तौर पर हुई है। डीएसपी नालागढ़ मानवेंद्र ठाकुर ने कहा कि बीबीएन पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर नकेल कसी जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत नालागढ़ का यह 5 मामला सामने आया हैं।
जिसके साथ उन्होंने नशे का काला कारोबार करने वालों को चेतावनी दी है की जो भी नशे का काला कारोबार कर रहे है वह यह छोड़ दे नही तो पुलिस आपको बक्शेगी नही। वहीं उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगामी कार्यवाही में जुटी है।






