नालागढ़ वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी के नौ स्लीपर एक गाड़ी की बरामद

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

07 जनवरी 2023

 

नालागढ़ वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी के नौ स्लीपर एक गाड़ी से बरामद किए हैं। वन विभाग ने लकड़ी को कब्जे में लेने के बाद वाहन को पुलिस के हवाले कर दिया वीरवार रात वन विभाग की टीम नंड क्षेत्र में गश्त पर थी।  जैसे ही टीम बैहली पहुंची तो उन्हें गाड़ी खड़ी दिखाई दी। शक के आधार पर जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें खैर के कटे नौ स्लीपर बरामद हुए हैं। गाड़ी में दो आरे भी मिले ।

वाहन चालक वीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि परिचालक दीपू गांव चिरखू डाकघर रामशहर मौके से भाग निकला। वन विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वीर सिंह ने पुलिस को बताया कि वह तो केवल गाड़ी का चालक है। अवैध कटान करने वाले कुछ अन्य लोग हैं पुलिस अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए घटनास्थल रवाना हो गई है।
थाना प्रभारी बालम सिंह राणा ने बताया की आरोपी को गिरफ्तार एवं गाड़ी भी पुलिस कस्टडी में ले ली है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

 

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news