नाहन : अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय नाहन में बाल दिवस का उत्साहपूर्ण आयोजन

अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय, नाहन में बाल दिवस बड़े उल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बाल-प्रेम, शिक्षा सुधारों में योगदान तथा बच्चों के प्रति उनकी दूरदृष्टि को स्मरण करते हुए की गई। विद्यालय परिसर पूरे दिन बच्चों की हंसी, जोश और रंगारंग गतिविधियों से सराबोर रहा।

विद्यालय के नन्हे-मुन्नों ने समूह नृत्य, कविता पाठ, गीत, नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। बच्चों के लिए आयोजित विशेष खेल, कला प्रतियोगिताएँ और रचनात्मक गतिविधियाँ कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं। शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत किए गए मनोरंजक कार्यक्रमों ने भी समारोह में उत्साह का संचार किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को गरम-गरम हलवा
वितरित किया गया।

विद्यालय की निदेशक व प्रधानाचार्या देविंदर सहानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय हर उस व्यक्तित्व को नमन करता है जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दिया व हर क्षेत्र में लोगों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
“बाल दिवस बच्चों की मासूमियत, रचनात्मकता और अनंत संभावनाओं का उत्सव है। उनके सपनों का सम्मान करना और उन्हें सुरक्षित, सकारात्मक व प्रेरणादायी वातावरण उपलब्ध कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय में हम हर बच्चे के सपने को पंख देने का सतत प्रयास कर रहे हैं।”

विद्यालय के चेयरमैन अनिल जैन एवं सचिव सचिन जैन ने संयुक्त संदेश में कहा—
“बच्चे राष्ट्र का भविष्य हैं। अरिहंत विद्यालय में हम शिक्षा, संस्कार, कौशल और प्रतिभा-विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। बाल दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि हर बच्चे को सम्मान, अवसर और सही दिशा प्रदान करना समाज का पहला दायित्व है।”

Share the news