

नाहन, 24 अगस्त 2025।
डीएवी विद्यालय, नाहन द्वारा चंबा ग्राउंड में डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर-8 की तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर योगेश रोल्टा रहे। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेंद्र सिंह सैनी (वाइस चेयरमैन, लोकल मैनेजिंग कमेटी), डीएवी पांवटा साहिब की प्राचार्या शालिनी कांत और डीएवी राजगढ़ के प्राचार्य विजय वर्मा भी मौजूद रहे। /><br

इस प्रतियोगिता में एचपी जोन-जी और एचपी जोन-ई के अंतर्गत आने वाले आठ विद्यालयों से लगभग 408 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों में सोलन, पांवटा साहिब, राजगढ़, कुमारहट्टी, परवाणू, सराहां और नाहन से टीमें शामिल हैं।
मुख्य अतिथि योगेश रोल्टा ने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना जैसे जीवन मूल्यों को भी सिखाते हैं। वहीं प्राचार्य जसविंदर वर्मा ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों में खेल के प्रति समर्पण और निष्ठा विकसित करने का एक सशक्त मंच है।
क्लस्टर-8 की इंचार्ज एवं एआरओ मासूम सिंघा की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, योग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, शतरंज, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल जैसे खेलों में मुकाबले होंगे।

पहले दिन के परिणामो में ,वॉलीबॉल अंडर-19 बॉयज विजेता: डीएवी परवाणू,उपविजेता: डीएवी सोलन,कबड्डी अंडर-17 बॉयज,विजेता: डीएवी कुमारहट्टी,उपविजेता: डीएवी सोलन,कबड्डी अंडर-14 बॉयज,विजेता: डीएवी सोलन,उपविजेता: डीएवी राजगढ़,बास्केटबॉल अंडर-17 बॉयज,विजेता: डीएवी पांवटा साहिब,उपविजेता: डीएवी सोलन रहे!





