
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
10 सितंबर 2023
किन्नौर के निगुलसरी के पास नेशनल हाईवे नंबर 5 का चार सौ मीटर क्षेत्र धंस कर करीब 50 मीटर नीचे चले गया था । इस अवरुद्ध हुए मार्ग को खोलने का कार्य युद्ध सर पर जारी किया गया है। मार्ग को खोलने के लिए सेना, विद्युत निर्माण में लगी कंपनियों व लोक निर्माण विभाग की मशीनरी को लगाया गया है।लगातार भूमि धंसने और पत्थर गिरने के कारण मार्ग को खोलने में दिक्कतें आ रही है। एक ओर विकट चट्टान और ऊपर बस्ती होने के कारण चट्टान तोड़ना भी काफी मुश्किल है।
हिमाचल प्रदेश के राजस्व , बागवानी एवम जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने स्वयं रात के 12:12 बजे तक मौके पर खड़े होकर कार्यों की देखरेख कर रहे है । जगत सिंह नेगी ने बताया कि दोनों ओर से चुनौतियां काफी अधिक है। जिस कारण मार्ग को खोलने में दिक्कतें आ रही है। लगातार भूमि धंसने और ऊपर से पत्थर गिर रहे है। ऐसे में काम करना काफी मुश्किल है। उन्होंने बताया की सेना और विद्युत परियोजनाओं के निर्माण में लगी कंपनियों एवं लोक निर्माण विभाग की मशीनरी को दोनों ओर से मार्ग खोलने के कार्य में लगाया गया है। ड्रिल करने वाली आधुनिक मशीने भी लगी है ताकि जल्द से जल्द मार्ग खोला जाए ।
उन्होंने बताया कि वे स्वयं मौके पर रहकर कार्यो की देख रेख़ कर रहे है । किसानों का मटर और सेब खराब ना हो इसलिए फौरी वेकल्पिक व्यवस्था रज्जू मार्ग स्थापित किया जा रहा है। जो आज शाम तक कार्य करना आरंभ कर देगा। ताकि लोगों का सेब, मटर रज्जू मार्ग से अवरुद्ध स्थान पर दूसरी ओर भेजा जा सके। उधर मार्ग बंद होने के कारण लोगों को घंटा चढ़ाई चढ़कर विकेट रास्ते से मुख्य मार्ग पहुंचना पड़ रहा है। ऐसे में यातायात व्यवस्था पूरी तरह तप हो गई है
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





