निगुलसरी के समीप छठवें दिन भी मार्ग अवरूद्ध, मार्ग को खुलने में लग सकता है चार दिन का समय

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

14 सितंबर 2023

राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह ने निगुलसरी के समीप अवरुद्ध नेशनल हाइवे का जायजा लेने के बाद बताया कि आज छठवें दिन भी  मार्ग अवरूद्ध है। मार्ग को बहाल करने के लिए रोज 20-20 घंटे दोनों ओर से काम चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मार्ग को खुलने में लगभग चार दिन का समय अभी और लग सकता है। वे स्वयं भी मौके पर रह कर कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं।

उन्होंने नेशनल हाईवे के इंजीनियर मशीनरी लगाकर बीस बीस घंटे काम चला रहे है। विद्युत परियोजनाओं के  निर्माण में लगी कंपनियों के अलावा सेना की मशीनरी को भी प्रयोग में लिया जा रहा है। ताकि जल्द से जल्द मार्ग खोला जा सके। अवरुद्ध मार्ग पर विकट परिस्थितियों होने के कारण काम करने में भी परेशानियां आ रही है । उल्लेखनीय है कि किन्नौर जिला के निगुलसरी के पास नेशनल हाईवे 5 का करीब 400 मीटर हिस्सा धंस गया है। जिस से पैदल आवाजाही भी उक्त स्थान पर बंद है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news