निदेशक उद्योग विभाग राकेश प्रजापति ने आज यहां उद्योग भवन सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।


खबरअभीअभी |(ब्यूरो) शिमला

निदेशक उद्योग विभाग राकेश प्रजापति ने आज यहां उद्योग भवन सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।

निदेशक उद्योग विभाग राकेश प्रजापति ने आज यहां उद्योग भवन सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।उन्होंने इस बैठक में राज्य सरकार द्वारा 01 अगस्त से 15 अगस्त, 2022 तक आयोजित किए जा रहे 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा 1948 से अब तक की विकास गाथा को प्रदर्शनियों के माध्यम से दर्शाने पर अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया और उनके सुझाव आमंत्रित किए।उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का उद्देश्य स्थापना दिवस समारोह को राज्य सरकार की समावेशी एवं जनहितैषी योजनाओं का धरातल पर प्रचार-प्रसार करना और इन योजनाओं से निर्धन एवं उपेक्षित वर्ग को लाभान्वित करना है।उन्होंने विभिन्न विभागों को प्रदर्शनियों के लिए डाटाबेस एवं सामग्री तैयार करने के दिशा-निर्देश दिए ताकि राज्य सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत करवाया जा सके।इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Share the news