नेता विपक्ष के रूप में राहुल गांधी के भाषण ने BJP के उड़ा दिए होश : मुकेश अग्निहोत्री

#खबर अभी अभी हमीरपुर ब्यूरो*

2 जुलाई 2024

जिस BJP ने हमेशा धर्म की राजनीति की है, उसे अब भगवान शिव की तस्वीर से भी ऐतराज होने लगा है।

BJP ने आज तक सिर्फ डर की राजनीति की थी, लेकिन राहुल गांधी जी ने उनका पर्दाफाश कर दिया।

राहुल गांधी जी के सदन में पहले ही भाषण से साबित हो गया है कि देश के मुद्दे अब संसद में पूरी गंभीरता से उठेंगे।

Share the news