नौणी की सत्यानंद स्टोक्स लाइब्रेरी ने जीता पुरस्कार

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

25 अक्तूबर 2023

डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी की सत्यानंद स्टोक्स लाइब्रेरी ने वर्ष 2022 के लिए जे-गेट@सी॰ई॰आर॰ए॰ (J-Gate@CeRA) के सर्वश्रेष्ठ उपयोग के लिए पुरस्कार जीता। यह पुरस्कार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर में आयोजित क्षेत्रीय जे-गेट@सेरा प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया। विश्वविद्यालय की ओर से सहायक लाइब्रेरियन पारुल नंदल ने यह पुरस्कार हासिल किया।

राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान और शिक्षा प्रणाली पुस्तकालयों के लिए कृषि में ई-संसाधनों के लिए कंसोर्टियम (जिसे सेरा के नाम से जाना जाता है) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के तहत कृषि पुस्तकालयों का एक ई-संघ है। 2007 में स्थापित सेरा सभी शोधकर्ताओं, शिक्षकों और छात्रों, नीति नियोजकों, प्रशासकों और विस्तार विशेषज्ञों को कृषि और संबद्ध विज्ञानों की पत्रिकाओं की 24×7 ऑनलाइन पहुंच की सुविधा प्रदान करने वाला अपनी तरह का पहला संस्थान है।

J-Gate@CeRA भारतीय शैक्षणिक परिदृश्य का एक अनिवार्य घटक है, जो कृषि के क्षेत्र में शिक्षा और अनुसंधान का समर्थन करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक संसाधनों और अनुसंधान सामग्रियों का कोष है। यह मंच भारत में ज्ञान की उन्नति और कृषि क्षेत्र के विकास में योगदान करता है। इस संघ को सभी कृषि संस्थानों को व्यापक और प्रामाणिक अनुसंधान लेखों तक मुफ्त पहुंच प्रदान करने के लिए आईसीएआर द्वारा वित्त पोषित किया जाता है। अनुसंधान गतिविधियों और जे-गेट@सी॰ई॰आर॰ए॰ के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए क्षेत्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम वार्षिक रूप से आयोजित किए जाते हैं जिसमें संस्थानों को विभिन्न श्रेणियों के तहत सम्मानित किया जाता है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news