
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
29 जुलाई 2023
डॉ यशवंत सिंह परमार बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा MANAGE, हैदराबाद के सहयोग से ‘कृषि में जलवायु परिवर्तन शमन और अनुकूलन के लिए जलवायु स्मार्ट प्रौद्योगिकियों’ पर तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
उद्घाटन सत्र के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल मुख्य अतिथि रहे। पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष प्रो॰ एसके भारद्वाज ने प्रशिक्षण का समन्वय किया जबकि डॉ. प्रतिमा वैद्य सह-समन्वयक रहीं। इस प्रशिक्षण में राज्य के कृषि एवं बागवानी विभाग के 50 विस्तार अधिकारियों, विषय विशेषज्ञों, विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिकों, देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रोफेसरों और अनुसंधान विद्वानों ने भाग लिया और फसलें, कीट की गतिशीलता और परागणक व्यवहार, जलवायु में हाल के परिवर्तनों और इसके प्रभाव के बारे में जाना। इसके अलावा, प्रतिभागियों को जलवायु-स्मार्ट प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके पर्यावरण-साक्षरता, कार्बन फ़ार्मिंग, मौसम-आधारित कृषि-सलाह, जलवायु परिवर्तन के शमन और अनुकूलन की अवधारणा से भी अवगत कराया गया।
प्रोफेसर चंदेल ने कृषि में जलवायु-स्मार्ट प्रौद्योगिकियों के अध्ययन और अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने वैज्ञानिकों और कृषि पेशेवरों से किसानों के साथ काम करने और उनकी जरूरतों को समझने और पर्यावरण के साथ तालमेल बिठाने वाली प्रौद्योगिकियों का चयन करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए विस्तार अधिकारियों के क्षमता निर्माण के लिए ऐसे प्रशिक्षण आवश्यक हैं। डॉ. भारद्वाज ने बताया कि प्रशिक्षण प्रतिभागियों के ज्ञान को बढ़ाएगा और क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने के लिए अच्छी प्रथाओं की पहचान करने में मदद करेगा। प्रोफेसर भारद्वाज ने MANAGE, हैदराबाद के सहयोग से ऑफ़लाइन मोड में इस तरह के प्रशिक्षण के आयोजन में भी रुचि व्यक्त की ताकि व्यावहारिक अभ्यासों को क्षेत्र के अधिकारियों के साथ साझा किया जा सके।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*


