नौणी में ‘एक तारीख-एक घंटे’ कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय परिसर और नौणी मझगाँव में स्वच्छता अभियान का किया गया आयोजन ।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 अक्तूबर 2023

महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत श्रमदान किया गया। डॉ यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के एनसीसी कड़ेट्स और एनएसएस वॉलंटियर ने रविवार को ‘एक तारीख-एक घंटे’ कार्यक्रम के तहत विश्वविद्यालय परिसर और नौणी मझगाँव में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।

विश्वविद्यालय के छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में सभी हॉस्टल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, औदयानिकी महाविद्यालय और वानिकी महाविद्यालय के समीप सफाई अभियान चलाया। विश्वविद्यालय के छात्रों ने नौणी पंचायत के प्रधान मदन हिमाचली, उप प्रधान हरदेव सिंह और वार्ड मेम्बर अनीता कौंडल, संजय शर्मा, विद्या देवी, पुष्पा शर्मा तथा अन्य लोगों के साथ मिलकर पंचायत और मार्केट में सफाई अभियान चलाया और रोड के आसपास पड़े कूड़े को इकट्ठा किया।

इस कार्यक्रम में 265 एनसीसी कड़ेट्स और एनएसएस वॉलंटियर और कार्यक्रम में संवन्यक डॉ सुनील मरपा, डॉ सुभाष शर्मा, डॉ चंदरेश गुलेरिया, डॉ पकंज शर्मा और छात्र कल्याण संघठन के सदस्यों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त हॉस्टल में रहने वाले छात्रों ने अपने अपने हॉस्टल के आस पास सफाई अभियान चलाया। विश्वविद्यालय के नेरी और थुनाग महाविद्यालय में भी इस कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाया गया।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news