नौणी में प्रदर्शनी में पहूँचा 15 करोड़ का” रुस्तम “और 10 करोड़ का”मोदी बुल ..

नौणी में प्रदर्शनी में पहूँचा 15 करोड़ का” रुस्तम “और 10 करोड़ का”मोदी बुल …

डॉ यशवंत सिंह परमार विश्व विद्यालय नौणी में प्रोग्रेसिव एग्री लीडरशिप समिट की प्रदर्शनी में पहूँचे करोद रुपए के झोटे हर किसी के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं खासकर मुर्रा नसल के 15 करोड़ रुपए के “रुसतम” एवं “मोदी बुल ” हर किसी को भा रहे हैं मोदी बुल के मालिक वीरेंद्र ने बताया की प्रधानमंत्री की लोकप्रियता को देखते हुए इसका नामकरण किया है मोदी बुल की उम्र 6 साल और बजन 20 किंवंटल व ऊंचाई पौने 5 फुट है और रुस्तम का बजन 1800 किलोग्राम हैं रुस्तम के मालिक दलेल सिंह ने बताया की अटारी बॉर्डर पर भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश के झोटों में आयोजित प्रतियोगिता में'” रुस्तम” को पहला खिताब मिल चुका है इस 15 करोड की कीमत वाले रुस्तम और मोदी बुल के मालिक का दावा है की यह आज तक किसी भी प्रतियोगिता में नहीं हारे !

डाईट क्या हैं इनकी …
रुस्तम और मोदी बोले की रोजाना की डाईट.. दूध ,गंना , फल सरसों और सोयाबीन , चना चुरी मेथी चौकर सहीट करीब 1 क्विंटल चारा खा जाते हैं…

Share the news