
ख़बर अभी अभी नौणी ब्यूरो
02 जुलाई 2024
डॉ. यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी ने मंगलवार को स्नातक कार्यक्रमों की सामान्य सीटों के लिए अपनी पहली काउंसलिंग विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की। पहली काउंसलिंग के लिए प्रदेश भर से करीब 491 विद्यार्थियों को बुलाया गया था। इन छात्रों ने 16 जून को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक प्रवेश परीक्षा में 40 या उससे अधिक अंक हासिल किए थे।
विश्वविद्यालय के चार घटक कॉलेजों में स्नातक कार्यक्रम की सामान्य सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग सत्र आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय बागवानी, वानिकी और प्राकृतिक खेती में बीएससी (ऑनर्स) के साथ-साथ जैव प्रौद्योगिकी और खाद्य प्रौद्योगिकी में बीटेक स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग आयोजित कर रहा है।
काउंसलिंग डॉ. एलएस नेगी सभागार में हुई। काउंसलिंग प्रक्रिया में छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन और उनके पाठ्यक्रम और कॉलेज की प्राथमिकताओं ली गई। मेरिट के आधार पर पाठ्यक्रम और कॉलेज की प्राथमिकताओं के अनुसार काउंसलिंग समिति ने सीट आवंटन प्रक्रिया का भी प्रबंधन किया। स्नातक कार्यक्रमों में स्व-वित्तपोषित सीटों के लिए पहली काउंसलिंग 3 जुलाई को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी।





