
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन
28 फरवरी 2023
डॉ यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी की NSS इकाई व यूथ रेड क्रॉस ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल ने किया।
प्रोफेसर चंदेल इस रक्तदान शिविर के पहले रक्तदाता भी। इस अवसर पर एनएसएस वालंटियर और संकाय ने भी रक्तदान किया। रक्तदान का समन्वय क्षेत्रीय अस्पताल सोलन और विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारियों ने किया। प्रो चंदेल ने स्वयंसेवकों और आयोजकों को रक्तदान जैसे नेक कार्यों में भाग लेने के लिए सभी को बधाई दी।
शिविर के दौरान तीस यूनिट एकत्र किए गए। इस अवसर पर रक्तदान करने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट भी बांटे गए।
खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन


