नौणी विवि में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो

4 अप्रैल 2024

डॉ यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में बुधवार को लायंस क्लब सोलन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल ने किया।  प्रोफेसर चंदेल इस रक्तदान शिविर के पहले रक्तदाता भी रहे। इस अवसर पर छात्रों और संकाय ने भी रक्तदान किया। रक्तदान का समन्वय क्षेत्रीय अस्पताल सोलन और विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारियों ने किया।

इस मौके पर प्रो चंदेल ने स्वयंसेवकों और आयोजकों को रक्तदान जैसे नेक कार्यों में भाग लेने के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से दानकर्ता पर कोई हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता है और अनमोल जिंदगियां बचाने में मदद मिलती है। उन्होंने लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा समाज की भलाई के लिए किये गये कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्यों सहित विश्वविद्यालय के वैधानिक अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में पचास यूनिट रक्त एकत्रित किए गए।

खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो

Share the news