
#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*
16 जनवरी 2023
जिले में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए अधिकारी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हों, लेकिन प्रधान व सचिव के खेल के आगे सब फेल है। प्रधान, सचिव द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का ऐसा ही मामला विकासखंड झंडूता की ग्राम पंचायत नघ्यार में सामने आया है।
लोगों द्वारा ली गई आरटीआई में यह खुलासा हुआ है कि पंचायत प्रधान व सचिव ने 2014-15 में 48510 व 2015-16 में 49045 रुपये श्मशान घाट के नाम पर लिए थे। लोगाेें ने बताया कि श्मशान घाट भगतपुर का कागजों में निर्माण कर दिया गया है, लेकिन मौके पर एक भी ईंट श्मशान घाट के नाम पर नहीं लगाई गई है। बताया कि अगस्त 2021 में उन्होंने आरटीआई जानकारी ली जिसमें पंचायत द्वारा बड़े पैमाने पर श्मशान घाट सहित अन्य कार्यों में धांधली की हुई है। इसकी शिकायत उन्होंने जिलाधीश बिलासपुर पंचायत अधिकारी व विकास खंड अधिकारी झंडूता से की है।
तत्कालीन प्रधान मीनाक्षी से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि लोगों ने जमीन देने से मना कर दिया था, इसलिए वहां पर उन्होंने बैठने के लिए एक शेड का निर्माण किया है। पंचायत निरीक्षक संजय शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जांच की है। ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत की प्रारंभिक जांच में पाया गया कि पंचायत ने श्मशान घाट के नाम पर एक ईंट नहीं लगाई है। जबकि ग्रामीणों की भावनाओं को ध्यान में न रखते हुए कार्य को अपनी मर्जी से दूसरी जगह तब्दील कर दिया गया जो न्याय संगत नहीं है।
उन्होंने इसकी रिपोर्ट बनाकर आगामी कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को भेज दी है। बताया कि लोगों की जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बताया कि पंचायत प्रधान व सचिव को गलत ढंग से पैसा प्रयोग में लाए जाने पर 50-50 हजार की रिकवरी का नोटिस भी भेज दिया गया है।
#खबर अभी अभी बिलासपुर ब्यूरो*





