पंचायत प्रधान वन विभाग को करेंगे रात्रि गस्त में सहयोग

ख़बर अभी अभी मंडी ब्यूरो

20 जून  2024

उपायुक्त मण्डी अपूर्व देवगन ने जिला मण्डी में वनों को आग से बचाने के लिए वन विभाग को पुख्ता इन्तजाम करने व रात्रि गस्त करने के आदेश किए। उन्होंने पंचायत प्रधान व पंचायती राज प्रतिनिधियों को रात्रि गस्त में वन विभाग का सहयोग करने के भी निर्देश किए। यह आदेश 30 जून तक जिला मण्डी में लागू रहेंगे।
भीषण गर्मी के मौसम में बढ़ रही आगजनी की घटनाओं के चलते उपायुक्त ने यह आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि विभाग वनों को आगजनी से बचाने के लिए रात्रि गस्त करेगा। उन्होंने वन क्षेत्र के आसपास लगते ग्रामीणों से भी आग्रह किया कि आग लगने की सूचना तुरंत वन विभाग व अग्निशमन विभाग को दें, ताकि समय रहते आग पर काबू पाया जा सके।
Share the news