पंजाब में धार्मिक डेरे बने अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह की पनाहगह, पप्पलप्रीत सिंह की सीसीटीवी फुटेज हुई वायरल

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

2 अप्रैल 2023

पंजाब में धार्मिक डेरे अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह की पनाहगह बन गए हैं। पंजाब पुलिस के लंबे हाथ दोनों की गिरेबां तक नहीं पहुंच पाए हैं। हाल ही में पप्पलप्रीत सिंह की सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई है, जो धार्मिक स्थल की डीवीआर से ली गई है। अमृतपाल सिंह ने जो वीडियो दो दिन पहले जारी की है, उसमें भी आखिर में धार्मिक स्थल से कीर्तन की आवाज आ रही थी।

अमृतपाल सिंह जब 18 मार्च को फरार हुआ था तो वह नंगल अंबियां गांव में एक धार्मिक स्थल में गया था, जहां पर उसने कपड़े बदले थे और बाइक ली थी। इसके बाद पीलीभीत में एक धार्मिक स्थल पर शरण ली और वहां से वापस कपूरथला आकर एक डेरे में रूके।

इससे पहले की पुलिस पहुंचती अमृतपाल सिंह व साथी वहां से निकलकर होशियारपुर के इलाके में एक धार्मिक स्थल में चले गए। वहां पर पनाह ली और वहां पर पुलिस पहुंचती, अमृतपाल सिंह व पप्पलप्रीत सिंह वहां से निकल गए।

पुलिस को इनपुट मिल रहे हैं कि अमृतपाल सिंह किसी धार्मिक स्थल पर ही शरण लेकर बैठा है। उसके साथ उसका एक पुराना ड्राइवर है जबकि पप्पलप्रीत अलग निकल चुका है। लिहाजा पुलिस की सादी वर्दी में कई टीमों का गठन किया गया है। कई धार्मिक स्थल पर सादी वर्दी में तैनात मुलाजिम धार्मिक स्थलों में गए और इसकी चेकिंग की।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news