पंजाब में नशे से 22 साल के युवक की मौत, परिवार का आरोप- गांव में खुलेआम बिक रहा नशा

#खबर अभी अभी पंजाब ब्यूरो*

19 सितंबर 2024

पंजाब में नशे की ओवरडोज से 22 साल के युवक की मौत हो गई। पंजाब के फिरोजपुर में युवक ने नशे की वजह से दम तोड़ दिया। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस नशा बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं कर रही है। पंजाब में नशे के दलदल में फंसे युवा मौत के मुंह में समा रहे हैं। भरी जवानी में युवाओं की नशे की ओवरडोज से मौत हो रही है। नशे की वजह से एक और घर का चिराग बुझ गया। नशे की ओवरडोज से मौत की ताजा घटना फिरोजपुर में हुई है। फिरोजपुर के मल्लांवाला के गांव आले वाला में 22 साल के नौजवान की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। उसके पास से सिरिंज मिली है।

मृतक गुरजीत सिंह के परिवार ने क्षेत्र में नशा बेचने वालों को बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराया है। गुरजीत सिंह के पिता गुरसेवक सिंह ने बताया कि गांव में तीन लोग सरेआम नशा बेचते हैं। उनका बेटा गुरजीत सिंह (22) उक्त आरोपियों से नशा लेकर खरीदता था। नशा बेचने वालों की वजह से ही बेटा नशे का आदी हो गया था। बुधवार को उसने नशे का टीका लगाया तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। घर वाले उसे डॉक्टर के पास लेकर गए तो उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में बिक रहे नशे संबंधी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजकर शिकायत की थी।

Share the news