पंजाब मे बैंक मैनेजर लापता: अस्पताल की ओपनिंग पार्टी में दोस्तों के साथ गया था सिमरनदीप, सरहिंद नहर में तलाश जारी

#खबर अभी अभी पंजाब ब्यूरो*

18 अक्टूबर 2024

पंजाब के मुक्तसर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा लक्खेवाली का बैंक मैनेजर दो दिन से लापता है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं उसकी गाड़ी भी नहीं मिल रही है। आशंका जताई जा रही है कि बैंक मैनेजर सरहिंद नहर में कार समेत डूब गया है।
सरहिंद फिडर नहर में तलाश करती एनडीआरएफ की टीम।
पंजाब के मुक्तसर में बैंक मैनेजर कार समेत लापता हो गया है। बैंक मैनेजर सिमरनदीप सिंह दो दिन पहले दोस्तों के साथ एक अस्पताल की ओपनिंग पार्टी में गया था, लेकिन तब से वह घर नहीं लौटा। पुलिस ने बैंक मैनेजर के कार समेत सरहिंद फीडर नहर में गिरने की आशंका जताई है। क्योंकि सरहिंद फीडर के किनारों पर एक कार के टायरों के घिसे हुए निशान मिले हैं। इसके चलते शुक्रवार सुबह से ही एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू कर रही हैं। रेस्क्यू टीम के हाथ अभी तक कुछ नहीं लगा। पुलिस लापता बैंक मैनेजर के दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि लापता युवक सिमरनदीप सिंह बराड़ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया लक्खेवाली में बैंक मैनेजर है और मुक्तसर के कोटकपूरा रोड गुरु अंगद देव नगर का रहने वाला है। उसके पिता दर्शन सिंह के अनुसार सिमरनदीप सिंह बराड़ बुधवार की रात मुक्तसर में एक अस्पताल की ओपनिंग पार्टी में गया हुआ था। रात के समय उसके डॉक्टर दोस्तों ने प्लान बनाया कि नहर की और जातें है

Share the news