पठानकोट के एक ज्वैलर्स की दुकान पर दबिश देकर 35 लाख रुपये की ड्रग मनी की बरामद

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 मार्च 2023

नूरपुर पुलिस ने जसूर हेरोइन केस में गत 25 मार्च को जम्मू-कश्मीर के सियासी जिले के कटड़ा से गिरफ्तार किए आरोपी बलविंद्र सिंह उर्फ चिड़ी पुत्र कर्ण सिंह निवासी जाहजा तहसील दसुआ जिला होशियारपुर की निशानदेही पर बुधवार को पठानकोट के एक ज्वैलर्स की दुकान पर दबिश देकर 35 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की।

इसी मामले में नूरपुर पुलिस ने 01 फरवरी 2023 को जसूर में बड़े सुनियोजित ढंग से पंजाब सहित हिमाचल प्रदेश, जेएंडके, हरियाणा व दिल्ली में नशे की सप्लाई करने वाले दो कथित गैंगस्टर को दबोचने में कामयाबी हासिल की थी।

इन नशा तस्करों से पुलिस ने चिट्टे की सबसे बड़ी खेप 1.100 किलोग्राम और 13.20 लाख रूपये की नकदी भी बरामद की थी। इनमें से एक आरोपी रोहित कुमार से पूछताछ के दौरान मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अगले ही दिन को पठानकोट के एक ज्वैलर्स की दुकान पर छापेमारी की और आरोपी रोहित कुमार द्वारा ज्वैलर के पास सोने के गहने बनाने के लिए जमा करवाए गए 56.25 लाख रुपये बरामद किए थे। इसी ड्रग रैकेट से जुड़े मामले में पुलिस ने अभी चार दिन पहले ही नशे के काले कारोबार में संलिप्त एक अन्य आरोपी बलविंद्र सिंह को कटड़ा से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news