पठानकोट में कबाड़ की दुकान में लगी आग, तीन दुकानों का हुआ नुकसान

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो *

16 नवम्बर 2024

दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। दुकान में रखे थीनर से भरे ड्रम के फटने और दुकान के पास से गुजरती बिजली की तारों से शार्ट सर्किट के कारण आग लगना बताया जा रहा है।
पठानकोट में डलहौजी रोड स्थित एक कबाड़ की दुकान में शनिवार को आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास की दो दुकानों को भी चपेट में ले लिया, जिससे कुल तीन दुकानों का आग से नुकसान हो गया है। घटना का पता चलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई।

दमकल विभाग के कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आग का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। दुकान में रखे थीनर से भरे ड्रम के फटने और दुकान के पास से गुजरती बिजली की तारों से शार्ट सर्किट के कारण आग लगना बताया जा रहा है। फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।

Share the news