
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
2 दिसंबर 2022
एनआईटी हमीरपुर के विद्यार्थी अब पढ़ाई के साथ-साथ संस्थान में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी काम करेंगे। संस्थान में सतत क्लब का गठन किया जाएगा।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के विद्यार्थी अब पढ़ाई के साथ-साथ संस्थान में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी काम करेंगे। संस्थान में सतत क्लब का गठन किया जाएगा। इस क्लब में बीटेक, बीआर्क, दोहरी डिग्री, एमटेक, एमबीए, एमएससी और पीएचडी के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं। क्लब में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी पांच दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद क्लब के सदस्यों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। क्लब के सचिव के पद पर दो विद्यार्थियों, संयुक्त सचिव के पद पर दो, वित्त सचिव के पद पर एक, कन्वीनर के पद पर दो, को-कन्वीनर के पद पर दो, सोशल मीडिया हैड के पद पर तीन, ट्रेजरर के पद पर एक और सदस्य के लिए 20 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा।
क्लब के कोआर्डिनेटर क्लब के सदस्यों की संख्या 50 तक बढ़ा सकते हैं। क्लब के उद्देश्यों में एनआईटी परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाना, ऊर्जा बचत कार्यक्रम, एंटी प्लास्टिक अभियान, पौधरोपण कार्यक्रम, कूड़ा-कर्कट का विभिन्न विधियों के माध्यम से प्रबंधन, बेकार खाद्य तेल का प्रबंधन, जल संरक्षण, पर्यावरण बदलाव और ग्लोबल वार्मिंग, ई-वेस्ट प्रबंधन, एनआईटी परिसर के ऊर्जा संसाधनों और ढांचों का रखरखाव, ऊर्जा, पर्यावरण और सतत क्षेत्र में अनुसंधान के कार्य शामिल रहेंगे। एनआईटी के सतत क्लब की कोआर्डिनेटर डॉ. ममता अवस्थी ने बताया कि क्लब में शामिल होने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 5 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद क्लब के सदस्यों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।


