
#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*
2 अगस्त 2023
जोगिंद्रनगर कॉलेज में नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है, लेकिन विद्यार्थियों में अब पढ़ाई छोड़ बस पास बनाने की जद्दोजहद शुरू हो चुकी है। कॉलेज में बस पास काउंटर सुविधा तो है, लेकिन वहां पर स्टाफ की तैनाती नहीं की गई है। इस कारण बस अड्डे में पास बनाने के लिए विद्यार्थियों के पसीने छूट रहे हैं।
इस सत्र में दो हजार से अधिक विद्यार्थियों ने स्थानीय कॉलेज में दाखिला लिया है। इन्हें कॉलेज में बस पास काउंटर की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सोमवार को जोगिंद्रनगर बस अड्डे में सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक बस पास बनाने के लिए विद्यार्थियों की भीड़ लगी रही। बस अड्डे में यात्रियों की भीड़ के बीच बस पास बनाने को लेकर उन्हें कई परेशानियां झेलनी पड़ीं। छात्राओं को बस पास बनाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। हैरत की बात है कि दो दिन में महज डेढ़ सौ बस पास बन पाए हैं, जबकि कुल दो हजार विद्यार्थियों के बस पास बनने हैं। बस पास को लेकर बस अड्डे में किए गए प्रबंधों पर सोमवार को छात्र संगठनों ने भी रोष जताया
एनएसयूआई के इकाई अध्यक्ष अभिषेक कपूर ने अड्डा प्रभारी से मुलाकात कर कॉलेज में बस पास बनाने के लिए अपनी आवाज भी बुलंद की। एनएसयूआई के इकाई अध्यक्ष अभिषेक कपूर ने कहा कि अगर कॉलेज में बस पास काउंटर सुविधा का लाभ नहीं मिला तो वे विद्यार्थियों के साथ धरना-प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। वहीं, कॉलेज प्राचार्य सुनीता सिंह ने बताया कि वे कॉलेज में विद्यार्थियों के बस पास बनाने को लेकर परिवहन निगम के उच्चाधिकारियों से बातचीत कर समस्या का उचित समाधान करेंगी।
कॉलेज परिसर में उपलब्ध करवाई जाएगी सुविधा
परिवहन डिपो जोगिंद्रनगर के क्षेत्रीय प्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि बस अड्डे में बस पास को लेकर अगर विद्यार्थियों को आपत्ति है तो कॉलेज परिसर में यह सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। बस अड्डे में भी परिवहन निगम ने पर्याप्त स्टाफ की तैनाती कर रखी है और तय समय पर बस पास बनाए जा रहे हैं।
#खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो*





