पति के साथ फोटो शूट करते पैर फिसलने से पार्वती नदी में गिरी महिला, लापता

#खबर अभी कुल्लू ब्यूरो*

27 जून 2024

मणिकर्ण के कटागला में हरियाणा का एक दंपती नदी किनारे फोटो शूट कर रहा था कि अचानक महिला का पांव फिसल गया और उफनती पार्वती नदी में जा गिरी। फोटो शूट करते पैर फिसलने से पार्वती नदी में गिरी महिला खींचने के लिए सैलानी अपनी जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं।

ताजा मामले में मणिकर्ण के कटागला में हरियाणा का एक दंपती नदी किनारे फोटो शूट कर रहा था कि अचानक महिला का पांव फिसल गया और उफनती पार्वती नदी में जा गिरी। नदी में गिरने के बाद महिला लापता है। घटना बुधवार देर शाम की है। लापता पर्यटक की पहचान कविता(31) पत्नी अजय निवासी झज्जर हरियाणा के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस स्थानीय लोगों के साथ तलाश कर ही है।

Share the news