
हिमाचल प्रदेश की अग्रिणी समाज सेवी संस्था स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति द्वारा 11 मई को आयोजित किए जा रहे वार्षिक “स्नेह मिलन” समारोह में समाज और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले परवाणु के तेज़ तरार व कलम पारंगत वरिष्ठ पत्रकार अमित ठाकुर को “राष्ट्रीय सेवा सम्मान” से अलंकृत (सम्मानित) किया जाएगा । पत्रकार अमित ठाकुर को दिया जा रहा यह विशेष “राष्ट्रीय सेवा सम्मान” उनकी निष्पक्ष पत्रकारिता, निर्भीक लेखनी और समाज हित में निरंतर सक्रिय भूमिका के माध्यम से भारतीय समाज व हिमाचल क्षेत्र में जनजागरण की प्रेरणा का कार्य किए जाने पर उनको प्राप्त उपलब्धियों के कारण दिया जा रहा है । समिति पदाधिकारियों नें कहा कि अमित ठाकुर क़ी कलम ने न केवल सच्चाई को उजागर किया, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन की राह भी प्रशस्त की ।
इस दौरान समिति की प्रदेश वरिष्ठ सलाहकार उमा ठाकुर ने बताया कि 11 मई को स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति का वार्षिक स्नेह मिलन कार्यक्रम बड़ी भव्यता से होने जा रहा है | उमा ठाकुर नें कहा कि परवाणु के वरिष्ठ पत्रकार अमित ठाकुर को यह सम्मान उनकी अथक मेहनत, ईमानदारी और समाज के प्रति समर्पण को समर्पित है। अमित ठाकुर को दिया जा रहा यह राष्ट्रीय सम्मान उन सभी राष्ट्र हित पत्रकारों और समाजसेवियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगा, जो सत्य और सेवा के पथ पर अग्रसर हैं।
उमा ठाकुर नें कहा कि अमित ठाकुर मिल रहा यह राष्ट्रीय सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों का प्रतीक है, बल्कि समर्पित पत्रकारिता की उस परंपरा का भी सम्मान है, जो लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती प्रदान करती है।
बता दें प्रदेश के औद्योगिक कस्बे व प्रवेश द्वार परवाणु में पिछले लगभग सात वर्षों से अमित ठाकुर बतौर पत्रकार सेवा दे रहे है | वर्तमान समय में वह प्रदेश के सबसे अग्रिणी मिडिया संस्थान दिव्य हिमाचल में बतौर पत्रकार कार्यरत हैं | वहीं वर्तमान में अमित ठाकुर हिमाचल प्रदेश नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट जिला सोलन के अध्यक्ष हैं और एंटी टेरेरिस्ट फ्रंट ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव हैं, इस के साथ उनके पास पंचकुला व मोहाली के प्रभारी भी है |
उधर, स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति प्रदेश सलाहकार व जिला सोलन प्रभारी बंसी बाबा नें बताया कि समारोह में देश व प्रदेश के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक संगठनों और राष्ट्रहित व समाजहित के बड़े पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को और यादगार बनाने हेतु इस आयोजन में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रेरक वक्तव्य भी शामिल होंगे, साथ ही प्रतिष्ठित वक्ताओं के विचार भी सुनने को मिलेंगे ।





