
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
4 अप्रैल 2023
परवाणू-कैथलीघाट फोरलेन पर नौ और जिले में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कुल 22 चार्जिंग स्टेशन स्थापित होंगे। इनमें पेट्रोल पंप समेत सरकारी कार्यालयों को भी शामिल किया गया है। टूरिज्म होटलों में भी लोगों को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा मिलेगी। वहीं निर्धारित स्टेशन पर सभी संभावनाएं जांचने के लिए एजीआई सैक की टीम भी दौरा कर चुकी है।
पर्यावरण बचाव के लिए प्रदेश में इन दिनों इलेक्ट्रिक वाहनों को चलाने पर जोर दिया जा रहा है। सरकार ने भी बजट में इसके लिए प्रावधान कर दिया है। कई सरकारी विभागों में इलेक्ट्रिक वाहन आ चुके हैं। लोग भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीद रहे हैं। ऐसे में लोगों को कोई दिक्कत न आए इसके लिए प्रदेश में चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क बिछाया जा रहा है। इसके लिए क्षेत्रीय परिवहन विभाग की ओर से तेजी से कार्य किया जा रहा है और सरकार के आदेशानुसार चार्जिंग स्टेशनों के लिए भूमि देखी जा रही है। जिले में 22 जगहों का चयन किया गया है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





