
परवाणू।
पुलिस थाना परवाणू की टीम क्षेत्राधिकार में गश्त व अपराधों की रोकथाम हेतु रवाना थी। इसी दौरान जब टीम तम्बू मोड़ पहुंची, तो गुप्त सूचना के आधार पर सड़क किनारे आग सेक रहे दो व्यक्तियों पर पुलिस की नजर पड़ी। पुलिस को देखकर दोनों व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने काबू कर लिया।
पूछताछ में आरोपियों की पहचान तरुण शर्मा (27) पुत्र बलदेव शर्मा तथा देव राज (29) पुत्र चिंत राम, दोनों निवासी गांव कैंथी, डाकखाना गाईघाट, तहसील कसौली, जिला सोलन (हि.प्र.) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 3.5 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई।
बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोग पुलिस थाना परवाणू में पंजीकृत किया गया है। अन्वेषण के दौरान दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, वहीं उनके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है।
मामले में जांच जारी है।





