परिवहन निगम की चंबा से परवाणू आ रही बस में नशा तस्करी, चरस बरामद

खबर  अभी अभी सोलन ब्यूरो

29 अक्तूबर 2024

बैरागढ़-परवाणू रूट की बस की पुलिस बैरियर तुन्नूहट्टी में चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली।
परिवहन निगम की बस में पुलिस ने एक किलो 4 ग्राम चरस बरामद की है। बैरागढ़-परवाणू रूट की बस की पुलिस बैरियर तुन्नूहट्टी में चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने बैरागढ़-परवाणू बस को तुन्नूहट्टी में रूटीन चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान पुलिस कर्मी बस में बैठी सवारियों के सामान की चेकिंग करने लगे। बस में टीम को एक बैग बरामद हुआ। किसी ने उस बैग को लेकर हामी नहीं भरी। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग से एक किलो चार ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।

चार अक्तूबर को चरस के साथ पकड़े गए व्यक्ति के मामले में पुलिस ने कुल्लू से चरस की सप्लाई करने वाले मेन तस्कर को गिरफ्तार किया है। बिझड़ निवासी व्यक्ति से बीती चार अक्तूबर को भोटा में सदर थाना की टीम ने 258 ग्राम चरस बरामद की थी। आरोपी के संपर्कों के आधार पर पुलिस ने चरस के सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया गया

Share the news