
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
6 सितंबर 2023

प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे पर्यटन कारोबार को उबारने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य में कई अंतरराष्ट्रीय आयोजन करने जा रही है। सैलानियों को आकर्षित करने के लिए शिमला में पहली बार इंटरनेशनल फ्लाइंग फेस्टिवल करवाया जा रहा है। पर्यटन विभाग जुन्गा में 12 से 15 अक्तूबर तक इसका आयोजन करेगा। इसमें देश के अलावा स्विट्जरलैंड, फ्रांस, जर्मनी समेत अन्य यूरोपियन देशों के पायलट पैराग्लाइडिंग में हिस्सा लेंगे।
आयोजन में विभिन्न स्पर्धाएं होंगी और विजेता सम्मानित किए जाएंगे। पर्यटकों को आमंत्रित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसके अलावा कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव को इस बार महा उत्सव के तौर पर मनाया जाएगा। हिमाचल पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली कहते हैं कि पर्यटन कारोबार पटरी पर लौट सके, इसके लिए विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं।
नवंबर में नादौन में होगी राफ्टिंग मैराथन
पर्यटन विभाग हमीरपुर जिले के नादौन में राफ्टिंग मैराथन आयोजित करेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में विदेशी टीमें भी भाग लेंगी। ब्यास नदी में नादौन से चंबा पत्तन (देहरा) तक यह स्पर्धा होगी। पहले यह आयोजन सितंबर में होना था, लेकिन बरसात से हुए भारी नुकसान के बाद अब इसे नवंबर में करवाया जाएगा।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





