पर्यटन नगरी मनाली घूमने आए रूस के नागरिक ने जगतसुख स्थित एक होम स्टे में फंदा लगाकर कीआत्महत्या

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

10 फरवरी 2023

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली घूमने आए रूस के नागरिक ने जगतसुख स्थित एक होम स्टे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।  पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रूसी नागरिक न्यकिता क्रायलोव अपनी प्रेमिका नामली अलीसा लाजरेवा के साथ 31 जनवरी को मनाली आए थे। दोनों जगतसुख के एक होम स्टे में रह रहे थे। अलीसा ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि न्यकिता काफी दिनों से मानसिक तौर पर परेशान था। वह उससे झगड़ा भी कर रहा था।

जिस वजह से वह उसका साथ छोड़ कर मनाली में एक होटल में रह रही थीं। शुक्रवार सुबह जब वह उसे देखने गई तो उसने दरवाजा नहीं खोला। किसी तरह से वह खिड़की से कमरे में पहुंची तो वह फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद उन्होंने होम स्टे के मालिक के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनाली भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news