पहलगांव आतंकी हमले के बाद हिमाचल में भी अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की विधानसभा नूरपुर में कंडवाल चैक पोस्ट पर भी पुलिस की नजरें तेज हैं!
आपको बता दें कि विधानसभा नूरपुर पड़ोसी राज्य पंजाब की सीमा के साथ सटा हुआ क्षेत्र है तथा पंजाब व जम्मू कश्मीर के लिए कंडवाल मुख्य प्रवेश द्वार है!
ऐसे में पहलगांव की घटना के बाद इस चैकपोस्ट पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है तथा दिन रात हर एक मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है!
चैकपोस्ट पर पुलिस बल के साथ आइटीबीपी के जवानों की भी तैनाती कर दी गई है!

उपमण्डल नूरपुर डीएसपी विशाल वर्मा ने पंजाब केसरी संवादाता से बात करते हुए बताया कि श्रीनगर में हुई आतंकवादी घटना के बाद प्रदेश की सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ाई गई है!
उन्होंने बताया कि कड़वाल चैकपोस्ट पर भी पुलिस बल के साथ आइटीबीपी के जवानों की तैनाती की गई है! इसके अलावा हरेक गतिविधी पर नजर रखी जा रही है तथा हर गाड़ी की जांच की जा रही है!
उन्होंने क्षेत्रीय जनता से भी अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें तथा प्रत्येक संदिग्ध गतिविधी की जानकारी पुलिस को दे ताकि सब सुरक्षित रहे!

Share the news