पहलगाम आतंकी हमले के बाद हिमाचल अलर्ट, CM ने पुलिस अधिकारियों को दिए सतर्कता बरतने के निर्देश

शिमला |

पहलगाम आतंकी हमले के बाद हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती जिलों और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को अहम दिशा निर्देश जारी किए हैं। जम्मू के साथ लगते बॉर्डर एरिया में अलर्ट को लेकर सीएम ने कहा कि जब ऐसी घटनाएं घटती हैं, तो अलर्ट निश्चित तौर पर होता है। मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर के साथ लगती सीमाओं पर गतिविधियों को तेज करने को कहा है। सीएम के निर्देश के चलते हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी है। विशेषकर सीमावर्ती जिलों चंबा और कांगड़ा में, जो जम्मू-कश्मीर से लगते हैं। इस हमले के आलोक में पर्यटन को बाधित करने की आशंका को देखते हुए सभी जिलों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र में सुरक्षा संबंधी सतर्कता बढ़ाएं। इस बारे में पुलिस मुख्यालय की ओर से भी पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें सीमावर्ती चौकियों पर गश्त और तलाशी अभियान तेज करने, प्रवासी मजदूरों व अनजान व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी, पर्यटक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों व धार्मिक स्थलों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने के लिए कहा गया है।

क्यूआरटी और एंटी-सैबोटाज दलों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात करने और जिला पुलिस अधीक्षकों को आपातकालीन योजनाओं की समीक्षा करें और सभी सुरक्षा बलों की तत्परता सुनिश्चित करने को कहा गया है। राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने और समाज के सभी वर्गों से संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी फील्ड इकाइयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्थानीय खुफिया सूचनाओं पर सक्रिय प्रतिक्रिया दें और संभावित खतरे की स्थिति में शीघ्र कार्रवाई करें। पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रदेश की जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत 112 डायल करके पुलिस को दें। इसके अलावा अफवाहों से बचें, सतर्क रहें और प्रशासन से सहयोग करें। प्रदेश में शांति और सुरक्षा बनाए रखने हेतु सभी नागरिकों की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है

Share the news