#पहले मतदान फिर जलपान…शाह-नड्डा से लेकर गडकरी तक नेताओं ने लोगों से की भारी वोटिंग की अपील*

leaders appealed to the people for massive voting

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

5 दिसंबर 2022

 

 गुजरात के दूसरे और आखिरी चरण के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मतदाताओं से शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार चुनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की। शाह ने ट्वीट किया, “आज गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान है। इस चरण के सभी मतदाताओं, विशेषकर युवाओं से अपील करता हूं कि गुजरात में शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने वाली सरकार को प्रचंड बहुमत से चुनने के लिये अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।” उन्होंने कहा, “आपके एक वोट में गुजरात का सुनहरा भविष्य निहित है।”

भाजपा के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मतदाताओं से प्रदेश के विकास की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने एक ट्वीट किया, “आज गुजरात में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं विशेषकर युवा साथियों से अपील करता हूं कि प्रदेश के विकास की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए अत्यधिक संख्या में मतदान करें।” उन्होंने कहा, “गुजरात ने लोकतंत्र को समृद्ध व परिपक्व बनाने में सदैव भूमिका निभाई है, आप इस परंपरा के वाहक हैं।”

वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, पहले मतदान, फिर जलपान! गुजरात विधानसभा चुनाव में आज अंतिम चरण के लिए मतदान हो रहा है। मैं गुजरात की जनता से आह्वान करता हूं कि सुशासित और विकसित गुजरात के लिए बड़ी संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट लोकतंत्र को और भी मजबूत बनाने में मददगार साबित होगा। बता दें कि अहमदाबाद, वडोदरा और गांधीनगर सहित गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान आरंभ हुआ। इन क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 69 महिलाओं सहित कुल 833 उम्मीदवार चुनाव-मैदान में हैं। दोनों चरणों के लिए डाले गए वोट की गिनती गुरुवार यानि 8 दिसंबर को होगी।

Share the news