
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो
1 फरवरी 2023
प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर में एक अधिकारी को महज एक घंटे के लिए खंड प्राइमरी शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नत किया गया और उसके बाद पदोन्नति आदेश रद्द कर दिए गए। शिक्षा विभाग में इस तरह के मामले से विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं राजकीय प्राथमिक पाठशाला मटाहनी के केंद्रीय मुख्य शिक्षक जोगिंद्र सिंह को पदोन्नत करते हुए विभाग ने शिक्षा खंड नादौन का खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (बीपीईओ) बनाया, लेकिन चार बजे अचानक विभाग ने बिना किसी कारण यह पदोन्नति आदेश रद्द कर दिए। प्रारंभिक शिक्षा विभाग में पदोन्नति का मामला प्रदेश उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के चलते पिछले सात साल से पदोन्नति पर रोक लगी हुई थी।
इसके बाद विभाग ने विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की सिफारिश पर मंगलवार को सीएचटी जोगिंद्र सिंह को नादौन में बीपीईओ नियुक्त किया था। नादौन में सेवारत बीपीईओ सुलक्षण कपिल 31 जनवरी को ही विभाग से सेवानिवृत्त हुई हैं। खंड शिक्षा अधिकारी के तहत खंड के तहत आने वाले सभी प्राइमरी स्कूलों की देखरेख का जिम्मा होता है।
खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो





