पांच दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकती हैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

#खबर अभी अभी*

21 नवम्बर 2022

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पांच दिसंबर को नई दिल्ली में मुख्यमंत्रियों की बैठक से इतर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकती हैं। अधिकारी ने रविवार को बताया कि संभावित बैठक में ममता केंद्र पर राज्य का बकाया जारी करने का दबाव बना सकती हैं। इसके अलावा वह फरक्का बैराज और उसके आसपास हो रहे कटाव का मुद्दा भी उठा सकती हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय राजधानी में मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है, क्योंकि भारत 2023 में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। इस बीच खबर है की पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पांच दिसंबर को नई दिल्ली में मुख्यमंत्रियों की बैठक से इतर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने की संभावना है। अधिकारी ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री के बंगाल में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम को लागू करने के लिए लंबित बकाया राशि के मुद्दे को भी उठाये जाने की उम्मीद है।

पीएम मोदी को दिये एक ज्ञापन में बनर्जी ने बताया था कि 31 जुलाई, 2022 तक केंद्र सरकार से राज्य का बकाया लगभग 1,00,968.44 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य के मालदा, मुर्शिदाबाद और नदिया जिलों में गंगा नदी के तटों पर लगातार हो रहे कटाव पर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया था कि वह संबंधित मंत्रालय को सभी हितधारकों को शामिल करते हुए एक विस्तृत अध्ययन करने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एक एकीकृत योजना तैयार करने की सलाह दें।

#खबर अभी अभी*

Share the news