
विद्युत बोर्ड धौलाकुआं, पुरुवाला व पांवटा उपमंडल ने लंबे समय से लंबित बिल जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के मीटर अस्थायी रुप से काटने का विशेष अभियान शुरू कर दिया है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
5 दिसंबर 2022
विद्युत बोर्ड धौलाकुआं, पुरुवाला व पांवटा उपमंडल ने लंबे समय से लंबित बिल जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के मीटर अस्थायी रुप से काटने का विशेष अभियान शुरू कर दिया है।
लंबित बिलों का भुगतान न करने पर बिजली बोर्ड ने डिफॉल्टर चल रहे उपभोक्ताओं पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बोर्ड ने दो दिन के भीतर 345 कनेक्शन काट दिए हैं। जबकि, अन्य क्षेत्रों में भी बोर्ड ने डिफॉल्टरों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार विद्युत बोर्ड धौलाकुआं, पुरुवाला व पांवटा उपमंडल ने लंबे समय से लंबित बिल जमा नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के मीटर अस्थायी रुप से काटने का विशेष अभियान शुरू कर दिया है। बिजली बोर्ड की कई टीमों ने अब तक 345 उपभोक्ताओं के मीटर कनेक्शन काट दिए हैं।
बता दें कि बिजली बोर्ड के पांवटा डिविजन के तीन उपमंडलों पांवटा साहिब में 11,274, धौलाकुआं में 4,553 और पुरुवाला में 20,000 उपभोक्ताओं के पास बिजली बोर्ड की करीब 22.66 करोड़ बिजली बिल की राशि लंबित है।
सबसे ज्यादा धौलाकुआं क्षेत्र में ही 4,553 उपभोक्ताओं के पास 14.73 करोड़ राशि फंसी है। इसमें आठ औद्योगिक इकाइयों के पास करीब 13.77 करोड़ राशि लंबित पड़ी है। सबसे ज्यादा लंबित राशि बंद हो चुकी इंडियन टैक्नोमेक कंपनी की है, जो नौ करोड़ रुपये बनती है।
इसके अलावा कृषि सिंचाई वाले 861 उपभोक्ताओं के पास 13.75 लाख, 655 व्यावसायिक उपभोक्ताओं के पास 11 लाख, 2730 घरेलू उपभोक्ताओं के पास 55 लाख, आईपीएच की 19 योजनाओं के पास 7.67 लाख, 143 सूक्ष्म उद्योगों के पास 5.65 लाख और दो मध्यम उद्योगों के पास 35 हजार से अधिक लंबित राशि है। वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता पांवटा साहिब अजय चौधरी ने बताया कि लंबित बिल जमा नहीं करवाने पर 345 उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन फिलहाल अस्थायी तौर पर काटे गए हैं। यदि अब दूसरे कनेक्शन या किसी अन्य घर से बिजली ली गई तो दोनों उपभोक्ताओं पर भारतीय बिजली अधिनियम 2003 के तहत धारा-126 व 135 के अनुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लंबित राशि जमा करवाने के बाद फिर कनेक्शन लेने के लिए 250 रुपये की राशि बोर्ड को अदा करनी होगी।


