
खबरअभीअभी |(ब्यूरो) सोलन
पाइनग्रोव स्कूल के मेधावी छात्रों ने नाम किया रोशन
पाइनग्रोव स्कूल, सुबाथू के विद्यार्थियों ने एक बार फिर सी. बी. एस. ई. की बारहबीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सूबे में स्कूल का नाम रोशन किया है ।विज्ञान, ह्यूमैनिटी और कामर्स वर्ग में 58 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें से 25 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का मान सम्मान बढ़ाया ।विज्ञान वर्ग में अनिमेष झा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 94.4, प्रतिशत अंक प्राप्त किए वहीं कामर्स वर्ग में प्रणव गर्ग ने 97.6 तनिष्क मेहता ने 95.6 प्रतिशत अंक जबकि ह्यूमैनिटी में श्रेया बंसल ने 98.8 रिनचेन ऑग्मु भूटिया ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल की शोभा बढ़ाई । यह उपलब्धि स्कूल के लिए विशेष महत्तव रखती है क्योंकि छात्र वर्ष भर अन्य कई गतिविधियों में व्यस्त रहते हैं और किसी भी प्रकार की कोंचिग नहीं ले पाते । यह परिणाम छात्रों ने न केवल अपनी मेहनत बल्कि अपने गुरुजनों के अथक प्रयास एंव मार्गदर्शन के बलबूते पर प्राप्त किया है । इस परीक्षा परिणाम का एक और रोचक तथ्य यह रहा कि कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं हुआ, किसी भी विषय में कंपार्टमेंट नहीं आई और सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्र्तीण की ।सर्वाधिक अंक अंग्रेजी में 96, अर्थशास्त्र में 98, बिजनस स्टीडज में 100, आकांऊटस में 100, साइकॉलजी में 100, सोशियोलॉजी 100, हिन्दोस्तानी म्यूजिक 97, ललित कला में 100, गणित में 99, आई. पी. में 99, फिजिकल ऐजुकेशन में 98, भौतिक विज्ञान में 89, रसायन विज्ञान में 95 और जीव विज्ञान में 82 अंक रहे । छात्रों की इस शानदार उपलब्धि पर बच्चों के माता–पिता ने स्कूल को वधाई दी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्कूल के हेडमास्टर कैप्टन एजे सिंह ने मेधावी छात्रों को बधाई संदेश देते हुए कहा कि वे आगे चलकर भी मेहनत करते हुए नए आयाम स्थापित करें ।





