पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक: पंजाब के 5 जिलों में स्कूल बंद, चंडीगढ़-अमृतसर एयरपोर्ट भी बंद

भारत ने एक बार फिर दिखा दिया कि जब बात देश की सुरक्षा की हो, तो जवाब जोरदार होता है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और PoK में छुपे 9 आतंकी अड्डों को टारगेट कर नेस्तनाबूद कर दिया। इस सर्जिकल कार्रवाई में करीब 30 आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
हमले के बाद सीमावर्ती राज्यों—हरियाणा और पंजाब में अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां तैनात कर दी गई हैं। खासकर पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का और फिरोजपुर जिलों में एहतियातन स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
हालात की गंभीरता को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपने आज के तमाम कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। वहीं चंडीगढ़ और अमृतसर एयरपोर्ट को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है।
अंबाला में सुरक्षा के तहत ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है। रेलवे स्टेशनों पर भी चेकिंग बढ़ा दी गई है—खासकर कैंट रेलवे स्टेशन पर RPF की टीम हर एक बैग को बारीकी से खंगाल रही है। ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों के सामान की भी जांच की जा रही है।
देश सजग है, सशक्त है और पूरी तरह तैयार है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एक चेतावनी है—दुनिया के लिए और खासकर उनके लिए जो भारत की शांति में खलल डालना चाहते हैं।
Share the news