#पारंगत सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन में सत्य साई सेवा समिति द्वारा जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।

#खबर अभी अभी नाहन ब्यूरो*

13 सितंबर 2023

बुधवार को पारंगत सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन में सत्य साईं सेवा समिति नाहन द्वारा एक जागरूकता शिविर लगाया गया जिसमे समिति के अध्यक्ष अमर सिंह चौहान और उनकी टीम द्वारा बच्चो को जागरूक किया गया इस मौके पर स्कूल की चेयरपर्सन तनवी नरूला एवम् उपप्रधानाचार्य अर्पिता बक्शी ने संस्था का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ पौराणिक परंपराओं के बारे मे जागरूक होना जरूरी है।

इस विषय पर जानकारी देते हुए सत्य साई सेवा समिति के अध्यक्ष अमर सिंह चौहान ने बताया कि वह सभी स्कूलों में जाकर विजिट करते हैं और विद्या ज्योति कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल के बच्चों का विकास किया जाता है उनका कहना है कि उनका उद्देश्य है कि बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाया जाए साथ ही उन्होंने कहा कि बाल विकास के माध्यम से वह बच्चों का मानसिक, शारीरिक, नैतिक और आध्यात्मिक विकास करते हैं जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि प्रांगत स्कूल एक बहुत ही अच्छा स्कूल है और यह उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि प्रांगण स्कूल में प्लांटेशन, पेंटिंग को लेकर डिक्लेमेशन की गई जिसको लेकर बच्चों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया आई है। स्कूल की चेयरपर्सन तनवी नरूला ने बताया कि पारंगत स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ समय समय पर विभिन्न प्रतिगिताओं का आयोजन किया जाता है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।

#खबर अभी अभी नाहन ब्यूरो*

Share the news